कोरोना के संकट काल में युग सांस्कृति न्यास एवं एडुकेशनल फोरम फॉर वीमेन जस्टिस एंड सोशल वेलफेयर
Updated: May 13, 2021
कोरोना के संकट काल में युग सांस्कृति न्यास एवं एडुकेशनल फोरम फॉर वीमेन जस्टिस एंड सोशल वेलफेयर के संयुक्त रूप से पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी बेटियों की शिक्षा , सुरक्षा व स्वास्थ्य का उठाया बीड़ा
श्री धर्मवीर आचार्या,संस्थापाक युग सांस्कृति न्यास एवं डॉ. इन्दिरा मिश्रा,संस्थापिका एडुकेशनल फोरम फॉर वीमेन जस्टिस एंड सोशल वेलफेयर का संयुक्त बयान .......
वो राष्ट्र की आन-बान और शान है उसकी रौनक से देश जगमगाएगा साथ ही सरकारी की भी बेटियों को फलने-फूलने का पूरा वातावरण दें। उनके मान-सम्मान, प्रतिष्ठा. उनकी मामा शिक्षा-दिक्षा, स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वाभिमान की पूरी रक्षा हो, उनकी क्षमताओं योग्यताओं, का सही सदुपयोग हो जिससे आने वाला उनका उज्जवल भविष्य और भी सन्दर, सुखद, समृद्ध और सुरक्षित हो सके तभी राष्ट्र और समाज का कल्याण सम्भव है।
Commentaires